बिहार न्यूज़ लाइव/ सारण डेस्क: सीता सिह की पुण्य स्मृति मे राधेश्याम सिंह ममेमोरियल ट्रस्ट धनौडा के सौजन्य से मेधा छात्रवृति व ट्राफी का वितरण किया गया।गडखा व सदर प्रखंड के तीन उच्च विद्यालयो मे सामिल गडखा प्रखंड के उच्च विद्यालय नराॅव व धनौडा तथा सदर प्रखंड के डुमरी उच्च विद्यालय के मैट्रिक मे उत्तीर्ण सभी छात्र -छात्राओ के बीच से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो के बीच मेधा छात्रवृति व ट्राफी का वितरण ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया।
ट्राफी का वितरण पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्याधीश दिनेश कुमार सिंह के कर कमलो से संपन्न हुआ।इसके बाद कोठिया-नरांव मौजमपुर,मुसेपुर आदि पंचायतो के सैकडो जरूरत मंदो के बीच हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण किया गया।
मेधा छात्रवृति व ट्राफी पाने वाले छात्रो मे प्रथम स्थान मुकुल कुमार पिता अनिल राय उच्च विद्यालय नरांव 462 अंक प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान उच्च विद्यालय नरांव के ही शुभम् कुमार पिता अनिल सिंह जो 461अंक प्राप्त किया इसके साथ ही तृतीय स्थान निरज कुमार पिता सुरेंद्र पंडित उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा को प्राप्त हुआ है।
प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान महंथ रामशरण दास उच्च विद्यालय नरांव के
तथा द्वितीय स्थान उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा के बच्चे ने पुरस्कार हासिल किया।
इसके साथ ही आसपास के पांच पंचायतों के गरीब, लाचार, असहाय गरीबों के बीच ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारा नामित सदस्यों के बीच करीब ढाई सौ कम्बल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राधेश्याम बाबू के सबसे छोटे सुपुत्र पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीनेश बाबू व ट्रस्ट के सचिव श्रीमती रंजना सिह के अलावे उनके बडे सुपुत्र सेवानिवृत डाक्टर गणेश सिंह,मझले सुपुत्र सेवा निवृत इंजीनियर महेश प्रसाद सिह,दामाद डाक्टर वीरेन्द्र नारायण सिंह ,सुपुत्री पार्वती देवी,पौत्री अक्षता सिह अधिवक्ता ,गंगा सिह कालेज के सेवानिवृत प्रिंसिपल जयराम सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि , गरखा जिला परिषद प्रतिनिधि , अधिवक्ता राजीव सिंह, प्रोफेसर जयराम सिंह, उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक कुमार आलोक, मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक जयकिशुन चौधरी, मौजमपुर मुखिया,नरावं मुखिया ,कोठिया मुखिया प्रतिनिधि के अलावे सैकडो जन प्रतिनिधि, गणमान्य अधिवक्ता,सामाजिक कार्यकर्ता व सम्मानित जन समुदाय व लाभार्थी उपस्थित थे।