बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क विश्वप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी क़े सदस्यों द्वारा छपरा शहर क़े विभिन्न चौक चौराहों पर ज़रूरतमंद दिखे पुरुष महिलाओं को आगामी ठंड क़े दृष्टिकोण से गर्म कंबल वितरण किये गए. विशेषकर रिक्शा व ठेला चालक इससे अभियान से लाभान्वित हुए. छपरा कचहरी स्टेशन परिसर, मौना चौक, बाजार समिति सहित अन्य स्थल क़े लोगों को चिन्हित जरूरत मंद लोगों को ठंड से बचने क़े साधन उपलब्ध कराये गए. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क़े रूप में लायंस क्लब क़े वरिष्ठ सदस्य लायन मनोज वर्मा संकल्प एवं उनकी पत्नी लायन सीमा संकल्प भी उपस्थित हुई.
लायंस क्लब क़े अध्य्क्ष लायन मनोरंजन पाठक ने बताया की कंबल वितरण का कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा और अब क्लब क़े द्वारा वेद वेदांग विद्यालय रिविलगंज के छात्रों व शिक्षकों को कंबल उपलब्ध कराये जायेंगे.
लायंस क्लब छपरा सिटी क़े सचिव सुधाकर प्रसाद की भतीजी व लियो क्लब क़े संस्थापक सह सचिव दिवाकर जी जो अबुधाबी में कार्यरत हैं व ग्लोबल बिहार फेडरेशन क़े माध्यम से कई देशो क़े लोगों को जोड़कर लम्बे समय से सामजिक कार्य करते रहे हैं उनकी पुत्री नैना कुमारी क़े जन्मदिवस क़े उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
मौके पर क्लब क़े संस्थापक अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल, सत्र 2022-23 क़े अध्यक्ष लायन मनोरंजन पाठक ,सचिव लायन सुधाकर प्रसाद, पूर्व अध्य्क्ष लायन मनोज वर्मा संकल्प,लायन सीमा संकल्प, लायन डॉ राजेश डाबर, लायन विशाल ब्याहुत, लायन श्रवण कुमार सहित अन्य लायन सदस्य मौजूद रहे.
Comments are closed.