Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

अररिया: भरगामा में विभाग से राशि स्वीकृति के बाद भी नहीं हुआ पुल निर्माण कार्य प्रारंभ

348

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। भरगामा। अररिया,पुर्णिया,मधेपुरा,सुपौल,जिला के आवागमन का मुख्य सड़क जेबीसी नहर पर पुल निर्माण नहीं होने से आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। चार जिला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से जेबीसी नहर पार करने के लिए बांस की चचरी ही सहारा है। एक ओर जहां केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सड़क सुविधा मुहैया कराने को लेकर मुख्य मंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर पक्की सड़कों का जाल बिछाने को लेकर सार्थक कदम उठाया गया है,

 

वहीं अररिया जिला स्थित विषहरिया पंचायत से पांच जिला के विभिन्न गांव के लोग जेबीसी नहर पर पक्की पुल के नहीं होने के कारण वर्षों से जान जोखिम कर चचरि के सहारे पार करते हैं। यह जानकारी स्थानीय ग्रामीण सह मदरसा फैज ए रहमानी के नाजिम मुफ्ती मुहम्मद आरिफ सिद्दीकी,मास्टर आमीन,हाजी उस्मान,मो. इकबाल कासमी,हाफिज मुजीबुर्रहमान,आचार्य हाजी हलीम सहित विषहरिया पंचायत के पूर्व सरपंच निजामुद्दीन,अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ फारान यजदानी,जिला परिषद के पुर्व प्रत्याशी सह पुर्व सरपंच बीबी राबिया खातून सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने दी है। ग्रामीणों सहित उपरोक्त लोगों का कहना है भरगामा प्रखंड स्थित विषहरिया पंचायत,वीरनगर पश्चिम,वीरनगर पुरव,पंचायत से मधेपुरा जिला स्थित ईसराईनकला,गौरीपुर,मंगलवारा,चंडिस्थान,बेशाढ़,भैरौपुर,सुखासन,पूर्णियां जिला के रजवाड़ी,चकमका,मझौवा पंचायत जाने वाली मुख्य सड़क जो जेबीसी बड़ी नहर से गुजरते हुए अररिया पूर्णियां मधेपुरा,सुपौल,सहरसा जिला को छूती है। और इस मुख्य सड़क से सैकड़ों गांव के ग्रामीणों का आवागमन प्रतिदिन होता है। नहर में बराबर पानी रहता है। पक्की पुल नहीं रहने के कारण प्रत्येक दिन दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग नहर पर पक्की पुल नहीं रहने के कारण जान जोखिम में डाल कर चचरी के पुल पर सफर करते हैं ।

 

क्या कहते हैं अररिया लोकसभा के पुर्व प्रत्याशी असलम बेग

 

जल संसाधन विभाग से राशि स्वीकृत के बाद भी पुल निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इधर अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अररिया लोकसभा के पुर्व प्रत्याशी असलम बेग का कहना है कि जानकीनगर शाखा जेबीसी नहर 149.0 आरडी पर डीएलआर ब्रिज बनने की स्वीकृति बिहार सरकार के जलसंसाधन विभाग ने महिनों पुर्व दे दिया है,बावजूद इसके निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस पुल निर्माण में तकरीबन 142.722 लाख रुपए खर्च कर बनाया जाएगा। कार्य में हो रही देरी के कारण आम लोग परेशान हैं। निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने को लेकर अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव असलम बेग ने विभाग को पत्र लिखकर जल्द कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More