* राजेंद्र राठौड़ का राज लाओ- शेखावत *
*राजस्थान से निर्वाचित होकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अभी तक महत्वाकांक्षी परियोजना का लाभ नहीं
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत खुले आम कह रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ को लाएँ । एक वीडियो में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कह रहे हैं कि 46 हजार करोड़ रुपये दे दूंगा, राज बना दो। इस दौरान राजेंद्र राठौड़ यानी नेता प्रतिपक्ष भी यहां मौजूद दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये वीडियो भाजपा नेताओं के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। यह मामला ERCP ईआरसीपी जुड़ा हुआ है । जिसको केंद्रीय मंत्री स्वयं ही देख रहें है । जिसमें यदि राजस्थान में भाजपा की सरकार आती हैं तो इस योजना का लाभ लिया जा सकता है ।
जबकि स्थानीय नेता के ईआरसीपी की मांग पर जवाब देते हुए मंत्री ने जवाब भी दिया था। दरअसल वायरल वीडियो रविवार को सवाई माधोपुर में सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं से मुलाकात के वक्त का बताया जा रहा है, जिसमें एक स्थानीय नेता ने केंद्रीय मंत्री से पूर्वी राजस्थान में ERCP प्रोजेक्ट की आवश्यकता का जिक्र किया। इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यह कहते हुए दिखे कि राजेंद्र राठौड़ का राज लाओ और 46 हजार करोड़ ले जाओ।
गजेंद्र सिंह का बयान यह दिखाता है कि भाजपा केवल सत्ता लोलुपता के कारण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा अथवा कोई भी विशेष ग्रांट नहीं दी गई है। राजस्थान से निर्वाचित होकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री बनने के बावजूद गजेंद्र सिंह शेखावत अभी तक इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक पैसा केंद्र सरकार से नहीं दिलवा सके हैं। यहां तक की रेगिस्तानी राज्य होने के बावजूद जल जीवन मिशन में भी राजस्थान को कोई भी विशेष सहायता दिलवाने में वो नाकाम रहे हैं। वो केवल राजनीतिक बातें बनाते रहते हैं ,पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का नाम ले रहे हैं।
कांग्रेस कम्युनिकेशन सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में राहुल गांधी की लोगों से कई बार चर्चा हुई। उस चर्चा में ERCP एक प्रमुख मुद्दा रहा। यह परियोजना राज्य के 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। इस पर ओछी राजनीति राजस्थान की जनता को मंजूर नहीं है।
Comments are closed.