प्रवेश – परीक्षा (नीट – यूजी 2024) के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों और परीक्षा परिणाम पर उठ रहे सवालों के समाधान के लिए पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के आगे एन टी ए चेयरमैन का पुतला दहन :सीबीआई जांच की मांग की है।
बिहार न्यूज़ लाईव जिला संवाददाता रंजीत कुमार आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश – परीक्षा (नीट – यूजी 2024) के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों और परीक्षा परिणाम पर उठ रहे सवालों के समाधान के लिए पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के आगे एनटीए चेयरमैन का पुतला दहन करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों से गड़बड़ियां सामने आई थी। अलग-अलग स्थान से सॉल्वर पकड़े गए थे। कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने में भी गड़बड़ी मिली थी। विद्यार्थी परिषद अभ्यर्थियों की उचित मांगो के साथ खड़ा है।
:ब्यूरोक्रेसी को ठहराया जिम्मेदार
जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है।
इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आवश्यक तैयारी नहीं की थी। इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
नगर मंत्री अंकित आनंद ने कहां की नीट परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से कई तरह के संदेश उत्पन्न हो रहा हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी – नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई है, उसके लिए इस पूरे विषय से संबंधित ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है।
:भरोसा कायम रखना जरूरी
नगर कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार उर्फ सोनू ने कहा कि परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह अत्यंत दुखद है। इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर बालकृष्ण कुमार, राकेश कुमार, सुमन कुमार, अभिषेक कुमार, नीतीश कुमार,सत्यम कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.