व्यापारी वर्ग राष्ट्र को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने का कार्य करता – चौधरी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं को सभी तक पहुँचाने का आव्हान
पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा द्वारा पुष्कर विधानसभा के व्यापारियों का एक सम्मेलन एक निजी होटल संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी ने सम्बोधन करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग ने देश में 9 सालो से नरेंद्र मोदी सरकार आम जन के कल्याण का कार्य कर रही हैं ।व्यापारियों का राष्ट्र निर्माण के कार्य में महत्त्वपूर्ण योगदान सदैव रहा है ।अपने व्यापार को ईमानदारी से करके करोड़ों रुपयों के टैक्स से आर्थिक रूप से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है ।जिससे समाज के लिए देश जन कल्याणकारी योजना लागू की जाती रही है।

चौधरी ने व्यापारियों को बताया कि मोदी सरकार ने कोरोना काल के बाद कमजोर हुए व्यापार , और व्यापारियों के व्यापार विकास के लिए रियायत ,ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है ताकि व्यापारी संबलता प्रदान हो ,जिसमें मुख्य रूप से छोटे व्यापारियों का व्यापार चौपट हुआ है वह व्यापार पुनः तेजगति से बढ़ा है। अब व्यापारियों को चाहिए कि अपने व्यापार से जुड़े लोगो में मोदी सरकार की जन कल्याण योजना का प्रचार करें ।जिससे पुनः 2024 में मोदी सरकार मजबूती आये ।

- Sponsored Ads-

बाद में मुख्य वक्ता पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने भी व्यापारियों से कहा कि मोदी सरकार की योजना का मक़सद नीचे से नीचे छोटे तबके के लोगो का विकास करना है ।जिसके लिए अर्थ की विशेष आवश्यकता रहती है,जिसकी पूर्ति हमारे व्यापारी वर्ग के द्वारा ही टैक्स के द्वारा ही संभव की जा सकती हैं ,इसलिए हम कह सकते हे कि राष्ट्र के निर्माण में व्यापारियों का महत्त्वपूर्ण योगदान है । इसके लिए आप अधिक से अधिक अपने व्यापार से जुड़े लोगो में मोदी सरकार के सेवा से जन कल्याण के कार्य को पहुंचाने का प्रयास करे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा देहात अध्यक्ष अशोक सिंह रावत थे ।कार्यक्रम के भाजपा देहात मंत्री राजेंद्र महावर, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजाराम गोयल, विधानसभा समन्वयक नरेंद्रसिंह चुंडावत ने भी संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश पाराशर ने आगंतुक सभी अतिथियों और व्यापारियों का आभार प्रकट किया।

- Sponsored Ads-

Share This Article