मधेपुरा: नीट परीक्षा में 680 अंक प्राप्त कर मुनियां बेटी ने लहराया परचम, मधेपुरा समेत पूरे राज्य का नाम की रोशन..
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: दरअसल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत काशीपुर वार्ड संख्या 03 निवासी डा. रियाज अली व शिक्षिका कसीरा खातुन की सुपुत्री नसीफा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी नीट पासकर जिले सहित अपने प्रखंड का नाम रौशन किया किया है।
बताया जा रहा है नसीफा के पिता डा. रियाज अली शहर मे ही मेडिकल प्रैक्टिस कर लोगों की मदद करते है। उन्होने बताया कि बच्चो की पढ़ाई के लिये पति – पत्नी ने कभी समझौता नही किया है। जिसका नतीजा है कि नफीसा अली ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी नीट मे 680 अंक प्राप्त किया है। वही पिता डा. रियाज अली ने बताया कि नसीफा बचपन से ही काफी मेधावी थी। नफीसा की प्राथमिक शिक्षा स्थानीय समा प्राथमिक उर्दू विद्यालय मे कक्षा पांच तक हुई।
उसके बाद नवोदय विद्यालय से कक्षा छह से मेट्रिक तक की पढ़ाई की। मेट्रिक मे करीब 10 सीजीपीए माक्स प्राप्त हुआ है। इंटर की परीक्षा मधेपुरा के निजी स्कूल से विज्ञान संकाय से पास करने बाद नीट की तैयारी करने के लिये राजस्थान कोटा चली गयी। साल 2022 के प्रवेश परीक्षा मे कम अंक ला सकी। संतोषजनक अंक प्राप्त नही होने पर नसीफा पुनः प्रवेश परीक्षा दी। जिसमे कुल 720 मे 680 अंक लाकर भारत मे 1600 स्थान प्राप्त की है। बेटी की सफलता से शहर सहित पूरे प्रखंड के लोग खुश है।
वही स्थानीय लोगो ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी नीट मे सफलता पर शेखर साह, गोड़ सुंदर राय उर्फ चांदसी, प्रो. फिरोज मंसूरी, उदय चौधरी, एमपी क्लासेस के निदेशक मिथिलेश कुमार, मु रईस, मनोज कुमार, प्रवेश शमसी, अर्जुन साह, मु रकीब, इरसाद आलम, अंजिर आलम, महताब आलम, फरहत जहां, कन्हैया साह, राजीव कुमार, आशिष कुमार बधाई दिया है।
Comments are closed.