बिहार न्यूज़ लाइव /H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली रही है। मामलों में बढ़ोतरी के बाद इससे हुई दो लोगों की मौत ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को इससे सावधान रहने की हिदायत दी गई है। H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस की पटना में महिला मरीज भी मिली है।
वही पटना सिटी के अगमकुआं स्थित RMRI रिसर्च सेंटर में वायरस की जांच की जा रही है। इस पूरे मामले पर रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. कृष्णा पांडेय ने बताया कि अभी ख़ासी सर्दी बुखार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और लगातार मरीजो की संख्या भी बढ़ रही है।
वही लोग भी H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर घबराए हुए नज़र आ रहे है। उन्होंने बताया कि इस वायरस की जांच रिपोर्ट आने में करीब 48 घंटे लग रहे है। अभी तक एक महिला मरीज में वायरस की पुष्टि हुई है और हमारे यहां रिसर्च सेंटर में एक्सपर्ट की टीम वायरस की जांच में लगी हुई है। वही इस वायरस से बचने के लिए कोरोना के सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
Comments are closed.