प्रखंड कार्यालय और उच्च विद्यालय मशरक में हाई स्पीड नेट से प्रगणक कर रहे ऑनलाइन।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: जाति आधारित गणना का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। जिससे मशरक नगर पंचायत और प्रखण्ड प्रशासन कार्यों को समय रहते पूर्ण कराने के लिए कमर कस चुका है। इसको लेकर मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर और उच्च विद्यालय मशरक में हाई स्पीड बीएसएनएल इंटरनेट लगा। जहा गणना कार्य के लिए लगे कैम्प में उपस्थित रहकर एप्प के माध्यम से ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि करने का निर्देश मिला है। इसको लेकर प्रतिदिन 500 प्रगणकों को समूह में बाट कर कार्य कराने की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय और उच्च विद्यालय मशरक में ही की गई है। नगर पंचायत के चार्ज अधिकारी सह प्रभारी सीओ राहुल कुमार ने बताया कि कार्य को संपन्न कराने हेतु प्रखंड कार्यालय परिसर और उच्च विद्यालय मशरक में 100 एमबीपीएस डाटा का वाईफाई इंटरनेट की व्यवस्था के साथ-साथ कार्य करने आए प्रगणकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। कैंप में सुबह 10 बजे से शाम के 3 बजे तक कार्य को पूर्ण करके ही घर जाना है। मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश प्रगणकों के काम समाप्ति की ओर है जबकि कुछ 80 से 90% का कार्य को पूर्ण कर चुके हैं। सहायक चार्ज अधिकारी बीसीओ संदीप कुमार सभी पर्यवेक्षक के साथ विद्यालय में कैंप कर कार्य संपन्न कराने में जुटे है।
Comments are closed.