बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/ अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में रावत महासभा के बैनर तले मंगलवार को अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे रावत महासभा ,राजस्थान के 42 सर्कलो के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी ने भगवा व तिरंगा ध्वज लेकर रावत मंदिर में जोश व उत्साह के साथ एकत्रित हुए ।
इसके पश्चात जुलूस पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर पहुँचा ।
ब्रह्म घाट पर रावत समाज के वीआईपी पंडित दिनेश जी रायता ने विधि -विधान पूजा अर्चना कराईं । महासभा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर शैतान सिंह के सानिध्य में सामूहिक रूप से सरोवर पूजन एवं दुग्ध अभिषेक कर देश के लिए अमन -चैन और सौहार्द का वातावरण की कामना की ।
विश्व विख्यात ब्रह्मा को साक्षी मानते हुए सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का
संकल्प लिया। सरोवर का पूजन के पश्चात सभी व्यक्ति रावत मंदिर प्रांगण में पहुंचे,जहां जयघोष लगाया गया । मंदिर में सैनिकों का सम्मान किया, इस अवसर पर रक्तदान भी किया गया ।
शिविर में समाज के युवाओं एवं सैनिकों सहित 51 लोगों ने रक्तदान किया साथ ही समाज व देश सेवा में सदैव तत्पर रहने का प्रण लिया। विभिन्न ज़िलों से आये 201 वीर सैनिकों का सम्मान किया ,सम्मान में स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, और अपर्णा पहनाकर सम्मानित किया। सभा में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर ने सनातन संस्कृति एवं अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का संक्षिप्त परिचय दिया ।
उनकी वीर गाथाओं का बखान भी किया । उपस्थित जनसमुदाय को अपनी सनातन संस्कृति एवं शौर्य के प्रतीक पृथ्वीराज चौहान की बात बताई । कार्यक्रम में कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी शिवानंद गिरि , मेजर केसर सिंह जी चौहान,सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी भगवान सिंह जी चौहान, रावत महासभा के प्रदेश संयोजक तारा सिंह रावत ,ओम प्रकाश रावत, प्रदेश महामंत्री भंवरसिंह रावत आदि ने शिरकत की ।
Comments are closed.