अकबरनगर: बिहार न्यूज़ लाईव/ रिपोर्टर भागलपुर डेस्क: अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच अस्सी पर भवनाथपुर गांव के समीप सोमवार को सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया।जिसके कारण सड़क पर करीब दो घंटे तक जाम की समस्या उतपन्न हो गई। वही चालक इस दुर्घटना में बाल बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुल्तानगंज से सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर भागलपुर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में भवनाथपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। बीच सड़क पर ट्रैक्टर पलटने के कारण मार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगा गया।जाम की वजह से वाहनो को आवागमन करने में काफी परेशानी हुई।
सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर सड़क पर बिछाए मिट्टी बारिश के कारण कीचड़ मय हो जाने के कारण जाम में फंसे लोगों की समस्या दोगुनी हो गई। जाम में यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन पर सवार लोग बारिश में भींगते नजर आए। कुछ यात्रियों पैदल ही अपने गंतव्य स्थान की ओर निकल पड़े। इधर जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह ट्रैक्टर को सड़क किनारे करवाया। जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका।
फ़ोटो:: भवनाथपुर गांव के समीप एनएच पर ट्रैक्टर पलटने के बाद लगा जाम।
Comments are closed.