*नन्ही पारियों को लायंस संगिनी उपहार के तहत दिया गया बेबी किट*
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन के द्वारा छपरा शहर के सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में लायंस क्लब के सिग्नेचर प्रोजेक्ट “नन्ही परी संगिनी उपहार” के तहत नवजात बेटियों को उपहार स्वरूप बेबी किट वितरण किया गया। नवजात शिशुओं की माताओं को छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी ने संगिनी सोनी उपहार स्वरूप बेबी किट वितरित किए गए।
छपरा सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में जन्म लेने वाली और एसएनसीयू वार्ड में नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट (बेबी शॉप, बेबी ऑयल, बेबी पाउडर, डायपर, मच्छरदानी, तौलिया एवं बैग) वितरित किए।
नन्ही परी संगिनी उपहार कार्यक्रम की अध्यक्षता सलोनी सोनी और मनीष मनी ने किया।
लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी ने बताया कि लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के द्वारा लगातार एक सालो से ये कार्यक्रम संचालित होते आ रहा है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियो के अभिभावक को प्रोत्साहन करना है, बेटियां हमारे घर की लक्ष्मी होती है, इनसे संसार की सृष्टि की निर्माण होता है।
वही छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के द्वारा संचालित ये कार्यक्रम “नन्ही परी संगिनी उपहार” किसी जन्मोत्सव कार्यक्रम से कम नही है, आज हमारे समाज में केवल बालिका दिवस के आवास पर बेटियो को के लिए विभिन्न कार्यक्रम होते है वही खुशी की बात है की लायंस सदस्यो के द्वारा रोज जन्मोत्सव की खुशी मनाई जा रही है। आज हमारे समाज में बेटियां कितनी आगे बढ़ चुकी है, इसका उदाहरण है की हमारे देश की राष्ट्रपति, अधिकारी, पदाधिकारी महिला है। बेटियों की सुरक्षा एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए भी सरकार और नगर निगम अनेक योजनाएं चला रही है।
इस दौरान प्रसूति विभाग की इंचार्ज निष्ठा मंडवाल, लायंस क्लब के सदस्य लायन अभिषेक किशोर, अमर गुप्ता, अनुज कुमार, रोहन कुमार, अमित सोनी, कुंवर जयसवाल आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.