छपरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार को एशियन बुक ऑफ रिकार्ड ने किया सम्मानित
•हाल ही में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बेस्ट सोशल डॉक्टर अवार्ड से हुए थे सम्मानित
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा। विश्व डायबिटीज दिवस पर मधुमेह के प्रति समुदाय के लोगों को जागरूक एवं निःशुल्क जांच करने के लिए छपरा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भारत ज्योति अवार्ड से सम्मानित फिजिशियन एवं रि – कंस्ट्रक्टिव सर्जन डॉ अनिल कुमार को एशियन बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके किए कार्य को देखते हुए दिया गया है. आपको बता दे कि डॉ अनिल कुमार हर समय निःशुल्क जांच शिविर लगाकर मधुमेह रोगियों को जांच करने के साथ साथ उनको जागरूक करते रहते है। इसके लिए एशियन बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा वर्ल्ड डायबिटीज डे पर उनको सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनको एशियन बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा पोस्ट से सर्टिफिकेट भेज कर किया गया है।
उन्होंने कहा कि समय समय पर संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर परिसर में मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से एवं इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए निःशुल्क जांच व जागरूक शिविर का आयोजन किया जाता है और लोगों को बताया जाता है की मधुमेह बीमारी क्या है, इसका लक्षण क्या है और इससे बचाव कैसे करें।इसी कार्य के लिए मुझे सम्मानित किया गया है।
हाल ही के दिनों में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ अनिल कुमार बेस्ट सोशल डॉक्टर अवार्ड से सम्मानित किये गए थे। यह एक ऐसे चिकित्सक है जो समाज में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। समाजिक कार्य में अपने कर्त्यव्य को बखूबी निर्वहन करते है। वो अग्नि पीड़ित हो या गरीब असहाय कैसर से ग्रसित ठंड के दिनों में कंबल वितरण करना हो या निःशुल्क इलाज हो यह एक कदम आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।
Comments are closed.