बिहारी न्यूज़ लाइव / भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश . जी हां इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय सेना चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वहीं पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी सेना के सूत्र ने प्राप्त हुई है .
दरअसल चीता हेलीकॉप्टर सेन्गे से मिसामारी की ओर उड़ रहा था उसी वक़्त यह हादसा हो गया. हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सिर्फ पायलट और को-पायलट थे. जिनकी तलाश यह खबर बताये जाने तक जारी था. अगर इस हेलीकॉप्टर पर सेना के जवान भी रहते तो यह हादसा और भी ज्यादा भयानक हो सकता था. मामले में गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने पुष्टि की कि ऑपरेशनल सॉर्टी पर चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2022 में भी इंडियन आर्मी का चीता हेलीकॉप्ट तवांग के पास क्रैश हो गया था. इस हादसे में दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी. असम के तेजपुर में सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था कि तवांग के पास अग्रिम क्षेत्र में उड़ान भर रहा सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर 5 अक्टूबर 2022 में सुबह करीब 10 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था
जिसमें की एक की मौत हो गयी थी. वैसे पिछले पांच सालों में भारतीय मिलिट्री यानी तीनों सेनाओं के 18 हेलिकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं. यह जानकारी पिछले साल 17 दिसंबर को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राज्य रक्षामंत्री अजय भट्ट ने दी थी. सरकार के अनुसार 2017 से लेकर 2021 तक 15 हादसे हुए थे. इसके बाद तीन हादसे और हो चुके हैं. इसमें से दो हादसे साल 2022 में अक्टूबर महीने में ही हुए थे. इसमें रुद्र और चीता हेलिकॉप्टर शामिल थे. बता दें कि भारतीय सेना के कामकाज के लिए एएलएच का विकल्प चीता और चेतक हेलीकॉप्टर है.
हालांकि चीता हेलीकॉप्टर भारत में 6 दशक से ज्यादा पुराने हो चुके हैं और पिछले 5 सालों में इनकी दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ी है. ऐसे में पिछले साल अक्टूबर महीने में भारतीय सेना के एविएशन विंग के पायलटों के परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर चीता और चेतक हेलीकॉप्टर्स को सेवा मुक्त करने की मांग की थी. अब देखना यह है कि इस दुर्घटना के बाद भारत सरकार चीता हेलीकॉप्टर को सेवा मुक्त करने का विचार करती है या नहीं.
Comments are closed.