समाज एवम राष्ट्र की सेवा करना स्काउट और गाइड का मुख्य उद्देश्य — जिला शिक्षा पदाधिकारी
छपरा:–कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान और सोनपुर मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा और भीड़ नियंत्रित करने हेतु 300 स्काउट और गाइड कैडेट्स को लगाया जाएगा।यह स्काउट और गाइड कालीघाट में स्नान करने आने वाले एवम बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओ की भीड़ नियंत्रण एवं अन्य विधि व्यवस्था देखने में सहयोग करेगे।
सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोनपुर मेला सेवा शिविर हेतु विभिन्न विद्यालयों एवम ओपन यूनिट के स्काउट और गाइड का चयन किया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में 300 स्काउट और गाइड लगाए जा रहे है। जो जिले के विभिन्न विद्यालयों/यूनिटो के है।और शिविर प्रधान के रूप में अंबुज कुमार झा(शिक्षक ईश्वरीय उच्च विद्यालय बसंत) एवम गाइड में रीतिका सिंह(जिला संगठन आयुक्त,गाइड) को नियुक्त किया गया है।
शिविर सहायक के रुप में रमेश कुमार(शिक्षक मध्य विद्यालय तकिया), स्काउट मास्टर मनीष कुमार गुप्ता,प्रणव सिंह को नियुक्त किया गया है।जिनके नेतृत्व के स्काउट और गाइड सोनपुर मेला सेवा शिविर के भाग लेगे।जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की सोनपुर मेला सेवा शिविर में स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक प्रत्येक वर्ष अपनी सेवा देके सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हैं।
मौके पे जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज,स्काउट मास्टर आशुतोष कुमार,चंदन कुमार सहित अन्य स्काउट और गाइड महजुद रहे।
Comments are closed.