छपरा,कर्बला के 72 शहीदों की याद में शहर के मोहल्ला नई बाजार, तेलपा,शिया मोहल्ला दहियावां में शहीदाने कर्बला का चेहलूम अकीदत और एहतराम के साथ अंतिम दिन विभिन्न इमामबाड़ा में मनाया गया। मजलिस का आयोजन कर कर्बला में शहीद हजरत इमाम हुसैन का शबीहे ताबूत और उनके छोटे भाई हजरत अब्बास का अलम ए मुबारक निकाल कर है। शिया समुदाय के लोगो नेअपना शोग प्रकट किया।इस अवसर पर बाहर से तशरीफ लाए मौलाना मेहर अब्बास रिजवी,मौलाना शमीम हैदर,मौलाना नैयर,मौलाना अजमी अब्बास ,के साथ जाकिर एहलेबैत एकबाल हसन सलमान ने कर्बला के 72 शहीदों पर प्रकाश डाला।
.
बुधवार को स्वo तकी नवाब साहब के अज़खाने में मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें मौलाना डॉक्टर मासूम रजा ने कहा की हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथी समेत मानवता की रक्षा एवं अपने नाना का दिन इस्लाम को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया। इस अवसर पर फातमी इमामबाड़ा छोटा इमाम बाड़ा ,बड़ा इमामबाड़ा में हजरत इमाम हुसैन का शबिहे ताबूत और अलम ए मुबारक निकालकर जंगीरी मातम अंजुमन के लड़को ने किया।मजलिस में डॉक्टर अशकरी रजा,अशरफ हैदर, गुलाम पंजतन,फैयाज इमाम ,शकील हैदर,कल्बे अब्बास,बबलू राही,गुड्डू,इम्तियाज हैदर, यूसुफ नकवी,आदि ने अपना अपना कलाम पढ़ कर मातम कराया।
शकील हैदर ने कहा की बाजू कट जाने पर भी हक का अलम ऊंचा है,कोई अब्बास सा दुनिया में अलमदार नही,श्री हैदर ने कहा की हिंदुस्तान की जनता ने हमेशा मजलूमों का साथ दिया।मुस्लिमो के अलावे,हिंदू,सिख,ईसाई समेत सभी मजहब को मानने वाले लोग हजरत इमाम हुसैन से अकीदत रखते हुए खुले दिल से कार्यों में हिस्सा लेते है। दाऊद अली ने कहा की कर्बला का वाकया हर मुल्क के लिए भूलाना आसान नहीं है।उधर फातमी इमामबाड़ा में मजलिस का आयोजन कर बच्चे बूढ़े,जवान सभी ने जंजीरी मातम किया।
चेहलुम के पूर्व रात रात के समय कर्बला के जलते हुए खैमो को याद में अंजुमन ए असगर या के तत्वाधान में बचे बूढ़े जवान सभी श्रदांजलू ने या हाय हुसैन हाय हुसैन की आवाज के साथ अलम ए मुबारक के साय में छोटा इमामबाड़ा में दहकते हुए आग के अंगारों पर मातम कर ये बता रहे थे की काश अगर हम होते तो कर्बला में 72 शहीदों के साथ अपनी भी कुर्बानी देते।बताते चले की आज कर्बला के 72 शहीदों की याद में शिया मोहल्ला स्व तकी नवाब के अजखाना से मातमी जूलूस 2 बजे दिन में निकाला जाएगा जो महमूद चौक,थाना चौक, जामा मस्जिद, मौणा चौक,होते हुए बड़ा तेलपा तकिया कर्बला जायेगा।