भागलपुर, बिहार न्यूज लाइव। शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विषयों यथा: ईद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारी, मद्य निषेध अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।
समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की ईद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण प्रयोजनार्थ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्ति आदेश 22 अप्रैल तक लागू रहेगी।इसके अतिरिक्त जिला एवं अनुमंडल स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष 22 अप्रैल तक सतत कार्यशील रहेगा।समीक्षा क्रम में सभी संबंधित को अतिरिक्त चौकसी, सतर्कता के साथ निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।
मद्य निषेध अभियान अंतर्गत लंबित अधिहरण वाद को निर्धारित अवधि में निष्पादित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।बैठक में सड़क सुरक्षा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के समीक्षा क्रम में निर्देश दिया गया की ई रिक्शा,ऑटो के सुगम परिचालन हेतु पिक प्वाइंट, ड्रॉप प्वाइंट एवं रूट निर्धारण के संदर्भ में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी गहन विचार विमर्श पश्चात विस्तृत कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करे।
यह प्रयास जाम की समस्या से निपटने में सहायक होगा।जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन के विरुद्ध कारवाई में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.