छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए चौक-चौराहों पर शुद्ध एवं शीतल पेय जल की व्यवस्था राहगीरों, टेम्पो एवं रिक्शा चालकों के लिए की गई ।
मौके पर अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा ने बताया कि विगत कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, धूप भी बहुत तेज है । इसी समस्या को ध्यान में रखकर गर्मी से थोड़ी राहत पाने के लिए यह सेवा प्रारंभ की गई है । यह सेवा कार्य क्लब के द्वारा लगभग एक सप्ताह तक लगातार चलाया जाएगा, जिसमें राहगीरों, टेंपो चालकों, रिक्शा चालकों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल पिलाया जाएगा । वहीं लोगों ने शीतल पेयजल का लाभ लेते हुए लायंस क्लब के इस सेवा कार्य की सराहना की एवं कहा कि लोगों को इस चिलचिलाती धूप में पानी पी कर राहत मिल रही है ।
मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, रीजन चेयर पर्सन प्रह्लाद सोनी, मनोज वर्मा संकल्प, जोन चेयर पर्सन विकी आनंद, सचिव मणिशंकर मिश्रा, वासुदेव गुप्ता, आनंद अग्रहरि, सुभाष कुमार, सुशील वर्मा, संदीप गुप्ता, नारायण पांडे, आदि सदस्य मौजूद थे।उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी ।