छपरा:अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के पूर्व शहर में निकली रैली ,मांगों के समर्थन में डीएम को सौंपा ज्ञापन
छपरा:अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के एक दिन पूर्व जिला के दिव्यांग जनों ने अपनी मांगों के समर्थन में रैली का आयोजन किया. बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसऐबलिटीज की सारण जिला इकाई के तत्वावधान में राजेंद्र स्टेडियम से रैली निकाली गयी. व्हील चेयर, बैसाखी, स्वचालित तीन पहिया और अन्य संसाधनों पर निकले दिव्यांग जन अपनी माँगों की समर्थन में नारा लगाते और प्ले-कार्ड व बैनर का प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष मोहित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल, महासचिव मुकुंद कुमार, सचिव सुनील कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी मुजाहिद हुसैन ने बताया कि शनिवार को पूरी दुनिया में दिव्यांग दिवस मनाया जाएगा.
उनके उत्थान और कल्याण की बातें की जाएंगी. ऐसे में जुलूस के माध्यम से एक दिन पूर्व हम अपनी मांगों को सरकार, प्रशासन और जनता के संज्ञान में लाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी 46 सूत्री मांगें हैं. जिनमें मुख्य रूप से पेंशन की राशि 400 से बढ़ा कर तीन हजार करना, पांच किलो राशन की सीमा को बढ़ा कर 35 किलो करना, जिला परिषद की दुकानों में पांच फीसदी नियत कोटे को लागू करना. पंचायत चुनाव में दिव्यांगों को भी आरक्षण देना तथा जिला के सभी कार्यालय, मॉल, हॉल, दुकान और बैंक में आवश्क रूप से रैम्प का निर्माण करना आदि शामिल हैं.
दिव्यांग जनों के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को डीएम ने बुला कर मुलाकात की और उनके मांगों से संबंधित स्मारपत्र को स्वीकार कर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. जुलूस में दिलीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, नागेंद्र कुमार, महिला इकाई की सोनी सिंह आदि शामिल थे.
Comments are closed.