बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मढौरा। ग्रामीण एसएनबी
नगर पंचायत मढौरा की मुख्य पार्षद रूबी सिंह और उप मुख्य पार्षद धीरज कुमार ने सोमवार को एक उत्सवी माहौल में सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में अपना अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के कार्यालय का उद्घाटन नगर पंचायत क्षेत्र की एक दलित और एक अति पिछड़ा वर्ग की महिला ने विधिवत फीता काटकर किया। इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन ने मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद को बुके देकर उनका स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद पहले दिन मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद ने अधिकारी और कर्मचारियों के साथ कुछ जरूरी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया और उन्हें शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट और नगर पंचायत के सभी वार्डों में बंद पड़े नल जल को अविलंब चालू कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य पार्षद रूबी सिंह ने कहा कि मढौरा नगर में रुके हुई विकास कार्यों को अब गति मिलेगी और नगर की मुख्य समस्याओं का निदान बहुत जल्द ही निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नल जल, साफ सफाई, डंपिंग जोन, स्ट्रीट लाइट आदि को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाएगा। उधर उप मुख्य पार्षद धीरज कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने, खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने , नल जल का पानी हर नगर वासियों के घर तक पहुंचाने की है। जिसे दो से तीन महीने के अंदर हर हाल में पूरा किया जाएगा ताकि नगर वासियों को बदलाव दिख सके। इस मौके पर अरुण सिंह, मीना अरुण, मिथलेश सिंह, अशोक प्रसाद, अमर सिंह,सुदीश राय, कामेश्वर सिंह,राजा कुमार, वार्ड पार्षद मालती देवी, वेदप्रकाश सिंह, सतेंद्र कुमार बब्लू, शम्पा सिंह, अलका सिंह,अमरजीत कुमार, चितरंजन सिंह,छठिलाल प्रसाद, महफूज आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
,,,,,,,,,,,,
Comments are closed.