अजमेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्कर के गनाहेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर का किया अवलोकन
*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्कर के गनाहेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर का किया अवलोकन*
* शर्मा ने पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना व ब्रह्मा जी किये दर्शन
* भाजपा कार्यकर्ता व तीर्थ पुरोहितों ने किया स्वागत
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
ने गुरुवार को पुष्कर के गनाहेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर का अवलोकन किया । मुख्यमंत्री शर्मा मुख्यमंत्री पदभार सँभालने के पश्चात उनकी तीर्थराज पुष्कर आगमन की पहली यात्रा है ।
मुख्यमंत्री शर्मा जयपुर से सीधे हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्कर में बने अस्थायी हैलीपैड पर निर्धारित समय क़रीब 1.35 बजे पहुँचे । हैलीपैड पर पुष्कर विधायक एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सांसद भागीरथ चौधरी ने स्वागत किया । स्वागत की कड़ी में पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, अरूण वैष्णव आदि ने शर्मा का भव्य स्वागत किया । मुख्यमंत्री शर्मा ने पैदल चलकर बैरिकेड के बाहर काफ़ी लोग फूल मालाएँ लेकर खड़े थे । उनका अभिवादन स्वीकार किया लोगों से बात भी की । बाद में वहाँ से मुख्यमंत्री शर्मा सीधे कार्यक्रम स्थल गये।
वहाँ चल रहे
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों से संवाद किया।मुख्यमंत्री शर्मा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि की सरकार चुनावी वादों को पूरा करने की शुरुआत कर दी है ।
मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फेरबदल करते हुए पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना व ब्रह्मा मंदिर के दर्शन का भी रखा है । जबकि पूर्व में यह कार्यक्रम निर्धारित नहीं था। शर्मा कार्यक्रम स्थल गनाहेड़ा से सीधे पवित्र पुष्कर सरोवर सरोवर की पूजा अर्चना करने ब्रह्म घाट पहुँचे ।
श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट के द्वारा घाट की भव्य सजावट की ।
ट्रस्ट अध्यक्ष पुष्कर नारायण पाराशर संयोजक श्रवण पाराशर के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने किया पारंपरिक स्वागत सत्कार पुष्कर राज का दुपट्टा एवं पुष्पहार पहनाकर पुष्कर तीर्थ सरोवर का छायाचित्र मुख्यमंत्री को भेंट किया। स्वागत सत्कार करने वालो में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विमल (बादल पाराशर) गोविन्द पाराशर, हरी भाई, कोशल मुखिया, कैलाश (बिन्नी) राजगुरु, आशीष , विशाल, वेदपाठी गंगाधर पाराशर, दीपक, संदीप काला, मधुसूदन, राजेश, लाला , हनुमान सहित इक्कावन तीर्थ पुरोहितों ने स्वस्तिवाचन कर स्वागत करते हुए पुष्कर राज महाराज की जयकारे के साथ जोरदार भावभीना स्वागत सत्कार किया। मुख्यमंत्री को पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना पारम्परिक तीर्थ पुरोहितों ने पूजा अर्चना करवाई ।
शर्मा ने पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के पश्चात विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर गये। वहाँ ब्रह्मा जी के दर्शन कर
प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की ।
Comments are closed.