सुल्तानगंज: नयागांव हाई स्कूल मे कई प्रतियोगिता मे बच्चे हुए पुरस्कृत !

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सुल्तानगंज डेस्क: सुलतानगंज: प्रखंड के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव में बिहार दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गयी.उसके बाद विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर बिहार की महत्ता पर प्रकाश डाला गया. कई महत्वपूर्ण दिवसों से संबंधित प्रतियोगितात्मक परीक्षा आयोजित की गयी.

 

प्रतियोगिताओं में दिव्यांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस, वन्य जीव संरक्षण दिवस, कैंसर दिवस, शहीद दिवस, युवा दिवस, मतदाता दिवस, ब्रेल दिवस, मानवाधिकार दिवस, गणतंत्र दिवस, अंतर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव दिवस, विश्व जल दिवस व बिहार दिवस से संबंधित प्रश्न पूछे गये. छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया. छात्र अमर, अमृतेश, प्रिया, आनंद, सुलोचना, अनुराग, शिव शंकर, रिषभ, विकास, प्रेम,लक्ष्य, राधा, रोशनी, मोनिका, वैष्णवी, गुङिया, मिनाक्षी, अंशु आदि ने परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त किया. विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया.

 

साथ ही पूर्व में आयोजित प्रतियोगितात्मक परीक्षा का पारितोषिक वितरण भी किया गया. कक्षा नवम् के वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त ओम,द्वितीय स्थान अमृतेश एवं तृतीय स्थान प्राप्त अमर के साथ साथ टॉप टेन में आये बच्चों को भी पुरस्कार दिया गया. मंच संचालन संगीत शिक्षक पवन कुमार पाठक ने किया. विद्यालय प्रधान रामनंदन, शिक्षक रीतु रानी,पंकज कुमार, रंजीत कुमार शर्मा, दीप्ति मिश्रा, मनीष कुमार, मिलिंद कुमार, अवधेश प्रसाद सिंहा, राकेश कुमार,बामेश्वर पासवान आदि मौजूद थे.

 

 

Share This Article