बिहार न्यूज़ लाइव /चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश को दी नसीहत. जी हां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अब सड़कों की लड़ाई शुरू हो गई है.
दरअसल, बीते दिनों चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार के पास कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार किसी भी समस्या का समाधान नहीं कर सकते. इसके बाद जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, आज कोई कुछ बोल दिया लेकिन रामविलास पासवान के गांव तक जाने का रास्ता नहीं हुआ करता था उनके गांव तक जाने की सड़क भी हमारी सरकार के तरफ से बनाया गया. जाहिर सी बात है कि नीतीश कुमार का बयान सुनकर चिराग पासवान कहां शांत बैठने वाले थे.
इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फ़िर से नीतीश कुमार के इन जवाबों को लेकर हमला बोला है. आपको बता दें कि चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से कहा कि सड़क सिर्फ नेताओं के घर तक नहीं बल्कि आम बिहारियों के घर तक पहुंचने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कहना कि मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान के घर जाने वाली सड़के उन्होंने बनवाई है, हैरत अंगेज है. इसके आगे चिराग पासवान ने कहा कि जिस सड़क का जिक्र कर मुख्यमंत्री जी अपना विकास कार्य करवा रहे हैं, क्या उनका निर्माण उन्होंने अपने जेब से पैसे लगाकर करवाया है? उन्हें यह बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे घर की सड़क से अधिक जरूरत कई जिलों में अन्य लोगों की है…. लेकिन, इसको लेकर अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई विजन ही नहीं है.
चिराग पासवान ने कहा कि सड़कें सिर्फ नेताओं के घर तक नहीं बल्कि बिहारियों के घर तक पहुंचने चाहिए….. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ नेताओं के घर तक पहुंचने के लिए सड़क बनाते हैं. इस तरह चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला और उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि गरीब जनता के असली समस्याओं का भी समाधान करें. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समाधान यात्रा पर लगे हुए हैं…..और वह राज्य के तमाम जिलों में जाकर वहां चल रहे सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं और नए योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर रहे हैं. लेकिन चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार को यह बताया है कि भेदभाव की राजनीति बंद करें.
Comments are closed.