बिहार न्यूज़ लाइव /पटना डेस्क: डी ए वी पब्लिक स्कूल कैंट रोड खगौल मे क्रिसमस उत्सव मनाया गया। प्राचार्य श्री एस के झा के दिशा निर्देशन मे आयोजित क्रिसमस उत्सव मे विद्यालय के छोटे छोटे बच्चो के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व टॉफी रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसका निर्णायक श्रीमती संयोगिता सहाय एवं श्री एस के घोष को बनाया गया।
सीसीए प्रभारियों श्रीमती श्वेता सिंह एवं
श्रीमती अनामिका सिन्हा की देख रेख मे बच्चो ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इस विशेष आयोजन मे श्रीमती दीक्षा, श्रीमती सीमा, श्रीमती वंदना, श्रीमती पूजा, श्रीमती मनीषा मनन, श्रीमती रश्मि, श्रीमती स्वाति
श्रीमती प्रियदर्शिनी, श्रीमती छवि श्रीमती नीलम, अंजना, प्रीति, रितु, सिंकी, शोभा, सोनी तथा प्रज्ञा आदि शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।
एल के जी से श्रेया सिया, अनंत ओझा, अर्नव, यूकेजी से अनिका चौरसिया, कनिष्क चौहान, श्रेया सिंह, हर्षित राज एवं श्रद्धा पांडेय वही क्लास 1 से आदित्यांश पाण्डेय, अथर्व, अभिनव आनंद, प्रियांशु राज उन्नति सिन्हा, हर्षवर्धन, क्लास 2 एक ईशित्व अनमोल, अथर्व मिश्रा, सर्वेंश देव, प्रणव एवं
अक्षत भारद्वाज विजेता रहे। प्राचार्य श्री एस के झा ने कहा कि सभी धर्मो के पर्व त्योहार मनाने से प्रेम सौहार्दय बढ़ता है। सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए।इसी कड़ी मे डी ए वी पब्लिक स्कूल मे क्रिसमस उत्सव आयोजित किया गया।
Comments are closed.