बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर अकबरनगर डेस्क: अकबरनगर शाहकुंड मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार पहले सुबह करीब चार बजे छोटकी पुल के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वही बैलगाड़ी चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शाहकुंड की ओर से आ रहे बाइक सवार चालक मछली व्यवसायी अकबरनगर की ओर से जा रहे एक बैलगाड़ी में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया।
टक्कर होने के बाद बैलगाड़ी चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं बाइक सवार बुरी तरह चोटिल होकर बीच सड़क पर गिर गया। जहां सिर,सीने एव शरीर के अन्य हिस्सो में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस अकबरनगर को दी गई। दल बल के साथ पहुंचे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां उसकी पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के बनामा परमानंदपुर गांव के रहने वाले बौनु बिंद के पुत्र राजकुमार उर्फ लालू के रूप में हुई।पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments are closed.