-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को मोबाईल इस्तेमाल नहीं करने को किया जागरूक
बिहार न्यूज़ लाइव असरगंज,मुंगेर डेस्क: गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को असरगंज बाजार स्थित आवासीय मदर टेरेसा ज्ञान मंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। वहीं प्राचार्य कवि गुप्ता के द्वारा विद्यालय परिसर में झंडा तोलन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय रामचंद्र गुप्ता के तेलिय चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई।
गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही ।उद्घोषक की भूमिका नृत्य प्रशिक्षक विजय शंकर उपाध्याय उर्फ नेताजी एवं कोषाध्यक्ष संजय कुमार मे थे। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत ,ग्रुप डांस, नाटक, कॉमेडी, लोकगीत, डांडिया ब्रेक डांस ग्रुप सहित भाषण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गाने पर ग्रुप डांस किए साथ ही छात्र गौरव ने बुरा काम का बुरा नतीजा लोक गीत पर आधारित नाट्य रूपांतर कॉमेडी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं नाटक के माध्यम से बच्चों को मोबाइल नहीं इस्तेमाल करने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया गया।
बच्चों का कार्यक्रम देखने के लिए देर शाम तक अभिभावकों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। मौके पर पूर्व जिला पार्षद अनिल वैद्य शिक्षक बाल्मीकि चौधरी, शिवनारायण राय, अमरनाथ वर्मा शिक्षिका लेखनी ,श्रुति, वर्षा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.