-प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार की अपराह्न से शुरू
बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: असरगंज,मुंगेर
बसंत पंचमी के अवसर पर को प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों सहित क्षेत्र के चौक चौराहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गई प्रतिमा स्थापना के दौरान विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ मां शारदे का आराधना किया गया। इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय स्थित शौणडीक भवन परिसर के निजी कोचिंग संस्थान लेजेसी एकेडमी में आकर्षक पंडाल में मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा स्थापित किया गया।
मां के दर्शन के लिए दिनभर छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर देर शाम तक प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं की चहल-पहल रही। वहीं सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार बीडीओ प्रवीण कुमार सीओ अनुज कुमार झा डीपीआरओ अमित कुमार क्षेत्र में गश्ती करते देखे गए। क्षेत्र में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन का सिलसिला आरंभ हो गया है।
Comments are closed.