अजमेर: आयोग के सदस्य कटारा के सरकारी आवास पेपर लीक मामले पर जाँच शुरू

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

अजमेर में ईडी की छापामारी –
* आयोग के सदस्य कटारा के सरकारी आवास पेपर लीक मामले पर जाँच शुरू *

बिहार न्यूज़ लाइव /अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान में पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी शुरू कर दी है। सोमवार को ईडी ने बाड़मेर, डूंगरपुर, जयपुर सहित अजमेर में भी छापेमारी की। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा के अजमेर स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की है।

- Sponsored Ads-

 

बताया जाता है कि ईडी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित सीनियर टीचर भर्ती के पेपर लीक और रुपयों के लेन-देन पर मनी लॉन्ड्रिंग में उदयपुर सेंट्रल जेल मे बंद आरोपियों से पूछताछ की थी। इस मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, मास्टरमाइंड शेरसिंह मीणा व भूपेंद्र सारण से ईडी पूछताछ कर चुकी है।

 

इसके अलावा इस केस में आरोपी राजीव उपाध्याय, रामगोपाल मीणा, सुरेश विश्नोई, घिमनाराम खिलेड़ी, अनिता मीणा, बाबूलाल के पुत्र दीपेश कटारा, गोपालसिंह, गौतम कटारा व विजय डामोर के बयान भी दर्ज किए हैं।

एसओजी ने स्पेशल आपरेशन के तहत सदस्य बाबूलाल कटारा को दो माह पूर्व गिरफ़्तार किया है । कटारा के अलावा कुछ अन्य गिरफ़्तारियाँ भी हुई है कई से पूछताछ की जा रही है ।

 

जानकार सूत्रों की मानना है कि सात दिन पहले ईडी ने लोक सेवा आयोग के अधिकारियों से पेपर लीक के नामजद आरोपियों की सूची मांगी थी। आयोग ने सभी सदस्यों और पेपर लीक में शामिल लोगों की जानकारी ईडी के साथ साझा की थी। केंद्रीय सुरक्षा बल के 50 से अधिक अधिकारी और जवान इस रेड में शामिल हुए।

 

ईडी के अधिकारी पिछले काफी समय से एसओजी के अधिकारियों के भी सम्पर्क में हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि ईडी को आरोपियों के बयानों के विश्लेषण से पेपर लीक के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि पेपर लीक में ईडी ने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलााल मीणा की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article