बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क वरीय संवाददाता अंकित सिंह।
भरगामा। अगस्त क्रांति दिवस पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के द्वारा बुधवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में पांच सूत्री मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रर्दशन की अध्यक्षता भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रखंड सचिव अशोक श्रीवास्तव ने किया जबकि धरना प्रर्दशन में भाकपा के जिला सचिव एस आर झा,नेत्री देवकी देवी,भुदेव उरांव माले नेत्री हलीमा खारुन,शंभु झा,बैद्यनाथ मंडल उपस्थित थे।
धरना प्रर्दशन में उपस्थित भारतीय कम्यूनिस्ट जिला सचिव एस आर झा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी एवं हमारा संविधान फिलवक्त खतरे में है। देश के संविधान की रक्षा करनी है तो हम सबों को मिलकर सरकार बदलनी होगी। पांच सूत्री मांग में विगत दिनों शंकरपुर पंचायत के लोहरवा टोला महादलित परिवार के 50 आवेदन अंचल कार्यालय में लंबित है।
प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण बिजली नहीं रहती है। प्रखंड क्षेत्र में सर्वे कर्मचारी द्वारा व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी किया जा रहा है। सड़क पर बसे महादलित परिवार को अतिशीघ्र जमीन मुहैया कराई जाय। धरना प्रर्दशन में राज्य परिषद सदस्य नौशाद अली,गेन्दा लाल महतो,चन्द्रांनंद मेहता,महिला समाज जिला नेत्री देवकी देवी,अशोक मंडल,सुरेश दोगी,सत्यनारायण राम,रेखा देवी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.