(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर/ तीर्थराज पुष्कर के कांग्रेसियों ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार भारत संविधान रक्षार्थ इनके सिद्धांतों के प्रति पार्टी के समर्पण पर जोर देने के लिए 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने के तहत् पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रातः 11 बजे डा भीमराव अम्बेडकर उद्यान में पीसीसी उपाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्री मति नसीम अख़्तर इंसाफ के नेतृत्व में एक संगोष्ठी का आयोजन कर संविधान दिवस’ मनाया गया।
कार्यक्रम को मुख्य वक्ता शिक्षाविद् पूनम चन्द परसोया ने भारतीय संविधान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। पी सी सी उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने अपने सम्बोधित किया एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मंजू कुर्डिया, वरिष्ठ दामोदर मुखिया, बाबूलाल दग्दी, बैद्यनाथ पाराशर, भागचंद दग्दी, गोपाल तिलानिया, गोपाल जांगिड़, लक्ष्मण सिंह राठौड़, ओमप्रकाश गुर्जर, महफूज भाई, जगदीश कुर्डीया,सलामुद्दीन खान, प्रेम प्रकाश बाकोलिया, जगदीश कुमावत, ओमप्रकाश तिगाया, सिद्धार्थ डोल्या, मधुसूदन पाराशर,समद भाई, युवा नेता अरशद इंसाफ,नितिन दगड़ा, जसराज गुर्जर, मिनाक्षी मीणा,सीताकंवर, शैतान सिंह सांखला, नाथूलाल खोरवाल, हुकुम सिंह, दिलीप कुमार महावर, पन्ना लाल चौधरी,चिरंजी लाल, विजय सिंह सोमरा,भैरूलाल सोनल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.