बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: कई बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा
सदस्यों को दी गई अलग अलग कार्य क्षेत्र की जिम्मेवारी
फोटो 01 बैठक में भाग लेते समिति के सदस्य गण
छपरा कार्यालय।
देशरत्न ड़ॉ राजेन्द्र प्रसाद जयंती सह चित्रांश सम्मान समारोह को लेकर कायस्थ परिवार की परामर्श समिति की बैठक में अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा की गई तथा तैयारी को लेकर आवश्यक रूपरेखा पर विस्तृत रूप से सदस्यों के बीच चर्चा की गई।
विचारोपरांत इसकी ऐतिहासिकता सफलता व भव्यता के लिए सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारी भी दी गई।
शहर के भगवान बाजार स्थित सक्रिय सरस्य राजेश कुमार सिन्हा उर्फ मिंटू के आवास पर बुधवार को देर संध्या समय आयोजित इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक ड़ॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव ने की।
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा नामित किये व्यक्तियों जिन्हें सम्मानित किया जाना है, के चयन पर अंतिम रूप मुहर लगा दी गई। इन व्यक्तियों का चयन सामाजिक,चिकित्सा,व्यवसाय,शिक्षा ,कला व संस्कृति,विधि सहित रचनात्मक कार्यों व क्षेत्रो में किये गए योगदान व उपलब्धियों के आधार पर किया गया है।
सभी चित्रांश बंधुओ को जोड़ने के उद्देश्य व संकल्प को लेकर गठित चित्रांश परिवारों का यह मंच कायस्थ परिवार द्वारा आगामी 03 दिसंबर को स्थानीय प्रेक्षा गृह में आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर बैठक में सदस्यों ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया। साथ ही, सदस्यों द्वारा क्रायक्रम की रूपरेखा तय कर सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक की जानकारी देते हुए अभिजीत श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा व प्रिंस राज ने बताया कि इस कार्यक्रम व समारोह के समापन के बाद सैकड़ो गरीब परिवारों के सदस्यों को भोजन भी कराया जाएगा । देशरत्न ड़ॉ राजेन्द्र प्रसाद जयंती समारोह में विद्वतजनों द्वारा उनके जीवनी से सम्बंधित व्यख्यान भी दिया जाएगा।
इस बैठक में अजय कुमार सहाय, अधिवक्ता दिलीप कुमार, रोमी श्रीवास्तव ,मनोज कुमार श्रीवास्तव,अजीत कुमार सहाय, ड़ॉ.राकेश दत्ता , हरि किशोर श्रीवास्तव, अनुप कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित होकर सभी चित्रांश बंधुओं से अपील किया है कि इस समारोह में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर चित्रांश एकता को गति देते इसे मजबूती प्रदान करे तथा युवा चित्रांशों के एक सकारात्मक सोच व ईमानदार कोशिश के मनोबल को बढ़ाएं।
Comments are closed.