अररिया: ईडब्लु एस कोटि के अंग्रजी विषय के रिक्त शिक्षक के एक पद के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शातिपूर्वक संपन्न

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव/ अररिया डेस्क: अंकित सिंह/भरगामा। शनिवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अररिया उच्च विद्यालय प्रागण में भरगामा प्रखंड के ईडब्लु एस कोटि के अंग्रजी विषय के रिक्त शिक्षक के एक पद के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शातिपूर्वक संपन्न किया गया। अररिया के स्थापना डीपीओ रविरंजन की देखरेख में आयोजित इस विशेष काउंसलिंग में बारी-बारी से मेधा सूची के अनुसार अभ्यर्थियों का नाम पुकारा गया।

 

जिमसें एक रिक्ति के आलोक में आवेदकों का मेधा सूची के अनुसार सुरेश कुमार का चयन किया गया। सुरेश कुमार का 63. 28 प्रतिशत पाया गया। विदित हो कि इससे पूर्व गत शुक्रवार को ही नियोजन प्रक्रिया सम्पन्न कराना था। परंतु बीडीओ को पटना में शुक्रवार को बिहार जाति आधारित जनगणणा के द्वितिय चरण प्रशिक्षण में बीडीओ सह नियोजन ईकाई के सचिव ममता कुमारी के पटना चले जाने के कारण अररिया प्लस टू उच्च विधालय के प्राणग में अंग्रेजी विशय के शिक्षक आभ्यराथियों के काउंसलिंग नही हो पाया था।

- Sponsored Ads-

 

पुनः बीडीओ द्वारा दी गई सूचना के आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न कराते हुए ईडब्लु एस कटेगरी के अंगारेसी विषय में चयन किया गया। इस दौरान काउंसलिंग प्रक्रिया बीडीओ ममता कुमारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी,प्रमुख संगीता यादव,मदन कुमार,बबन कुमार,राजकुमार भगत मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article