समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में गणना पर्यवेक्षक ने किया तांडव।प्रखंड कार्यालय में घुस कर जाति आधारित गणना से संबंधित सभी कागजात व कम्प्यूटर,इलेक्ट्रिक उपक्रम सहित कुर्सी को किया तोड़ फोड़।
प्रखंड कार्यालय में तोड़ फोड़ घटना की सूचना पर पहुच कर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने दो युवक को मौके पर गिरफ्तार लिया।
बिहार न्यूज़ लाइव/ अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में पर्यवेक्षक के द्वारा जाति आधारित गणना के अंतिम दिन आज प्रखंड कार्यालय में उपस्थित कर्मियों द्वारा सभी प्रकारो के कागजात लिए जा रहे थे।इसी क्रम में संध्या के समय मो0शाहनवाज़ नाम का पर्यवेक्षक ने अपने क्षेत्र का जाति आधारित गणना की कागजात जमा करने प्रखंड कार्यालय पहुँचा।
जमा करने के क्रम में कर्मी उमेश दास ने जाति आधारित गणना कागजात को कुछ त्रुटि सुधार करने के लिए बोला तो इसी पर मो0 शाहनवाज़ आग बबूला हो गया और आक्रोश में प्रखंड कर्मी को अभद्रय व्यवहार करते हुये कुछ अपने अन्य सहयोगियों को बुलाकर उपस्थित कर्मी उमेश दास,रूदल कुमार,राम प्रवेश राय,दिलीप कुमार राम को मार पीट कर बुरी तरह जख़्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है।साथ ही प्रखंड कार्य में प्रतियुक्त कम्प्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कार्यालय में रखे कुर्सी टेबल को तोड़ फोर कर चकनाचूर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी खानपुर एंव अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर के लिखित शिकायत पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने अपनी तत्परता दिखाते हुये पुलिस फोर्स के साथ प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय पहुचकर त्वरित कार्रवाई करते हुये मौके पर (1)मो0 शाहनवाज़ हुसैन-पिता-मो0 शहीद (2)मो0 दुलारे-पिता-मो0 अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया।तथा घटना को अंजाम देने वाले अन्य 10 से 15 सहयोगी मौके से भाग निकला।वही प्रखंड कार्यालय में गणना पर्यवेक्षक के द्वारा किये गये कर्मी को मारपीट व तोड़ फोड़ की घटना के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में जाति आधारित गणना की कागजात जमा करने के क्रम में प्रखंड कर्मी के साथ बाता बाती के दौरान एक गणना पर्यवेक्षक के द्वारा मार पीट व तोड़ फोड़ की घटना हुई है।
जिसमें गणना पर्यवेक्षक मो0 शाहनवाज एंव मो0 दुलारे को गिरफ्तार कर बीडीओ गौरी कुमारी एंव अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर के द्वारा दिये गये आवेदन पर दोनो अभियुक्तो के अलावे 10 से 15 अज्ञात लोगों के विरूद्व थाना कांड संख्या-22/2023-धारा-341,323,379,353,427,506,भा0द0वि0 एवं 3(1)RS 3/1(2)(V A)एससीएसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।अन्य 10 से 15 अज्ञात लोगो को घटना में संलिप्ता की छानबीन की जा रही है।जांचोपरांत अज्ञात लोगों की नाम पता लगा कर न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी।तथा उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
Comments are closed.