बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने सोमवार को काला पट्टी लगाकर ब्लैक डे मनाया. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार सचिव सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दिया की बिहार सरकार के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने के कारण सोमवार को ब्लैक डे मनाया जा रहा है न्यायालय कर्मी1 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा व्यवहार न्यायालय कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है.
संघ ने महामहिम राज्यपाल मुख्य, सचिव बिहार सरकार, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव वित्त विभाग, सचिव विधि विभाग को आवेदन देकर उक्त मांग पूरे करने की गुहार लगाया है. कर्मचारी विवेक तनु मुखर्जी, दिनेश रजक,राजेंद्र राम, कमलेश्वरी पंडित, मनीष कुमार सिंह, संजय कुमार,सतीश सिंह, शशि पाल शरण सिंह, रणधीर कपूर, अमरजीत कुमार, अभिषेक कुमार राय,रवि रंजन,रामविलास कुमार, भागीरथ प्रसाद सहित सैकड़ो कर्मियों ने काला पट्टी लगाकर अपने कार्य को अंजाम दिया.
Comments are closed.