सारण: काले कानून के खिलाफ़ सीपीआई कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंका।

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क आज छपरा शहर के भगवान बाजार में की कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ बनाए गए काले कानून को वापस लेने की मांग की गायत्व्य है की केंद्र सरकार ने पिछले दिनों संसद सत्र में विपक्ष को निष्कासित कर तीन कानून में संशोधन किया था इसके खिलाफ देश भर के ट्रक वाहन चालक आक्रोश में है और इसका विरोध कर रहे हैं पिछले तीन दिनों से इनका हड़ताल जारी है इसी के समर्थन में की कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में की के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र सौरभ सारन जिला सचिव रामबाबू सिंह छपरा नगर की के सचिन सुरेश वर्मा रमेश ठाकुर दिलीप वर्मा शिवनाथ राय बधाई राम सिपाही मियां सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कड़ाके की ठंड मेदुबाह 09बजे यह कायक्रम संपन्न हुआ।

 

 

Share This Article