समस्तीपुर: महिलाओं को नग्न कर क्षेत्र में घुमाने एंव सामूहिक बलात्कार किये जाने के विरोध में भाकपा माले ने माल गुदाम चौक समस्तीपुर से निकाला एक प्रतिरोध मार्च…
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: मणिपुर में पिछले 4 मई 2023 को 3 कुकी समुदाय की महिलाओं को नग्न कर पूरे क्षेत्र में घुमाने और फिर सामूहिक बलात्कार किए जाने के ख़िलाफ़ आज भाकपा माले के राष्ट्र वयापी प्रतिरोध दिवस के तहत ज़िला कार्यालय माल गोदाम चौक से भाकपा माले ने एक प्रतिरोध मार्च निकाला।जिसमें इस घटना के ज़िम्मेदार तमाम अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने के साथ-साथ मणिपुर के मुख्यमंत्री एवम केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर ज़ोरदार नारे बुलंद करते हुए
प्रतिरोध किया।जिसका नेतृत्व भाकपा माले के ज़िला सचिव प्रो.उमेश कुमार,इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 ख़ुर्शीद,खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष जीवछ पासवान,खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय,ऐपवा ज़िलाध्यक्ष वंदना सिंह,ज़िला सचिव मनीषा कुमारी,ज़िला सह-सचिव प्रमीला रॉय,आरती देवी,RYA के ज़िला सचिव रौशन यादव,ऐक्टू के ज़िला प्रभारी जयंत कुमार,
AISA के जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार,किसान महासभा के ज़िला सचिव ललन कुमार,के साथ-साथ माले ज़िला स्थाई कमिटी के सदस्य अमित कुमार,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,कार्यालय सचिव अनिल चौधरी,माले ज़िला कमिटी सदस्य राज कुमार चौधरी,डॉ. अरुण कुमार,फूल देव सदा,कुंदन राय,नवीन कुमार,अभिजीत कुमार,अमर जीत कुमार,तनंजय प्रकाश,दीपक यदुवंशी,रविरंजन सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
|
Comments are closed.