आशिर्वाद सोना ॠण कार्यालय पर कस्टमर्स ने काटा बवाल।
*112 की पुलिस ने मामले को थाना तक पहुंचाया, पुलिस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
*
* पूर्व के भगौड़ा प्रबंधक गिरफ्तारी के बाद ही समस्या का सामाधान संभव है -ऐरिया मैनेजर
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: महाराजगंज/सीवान महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के मोहन बाजार राजेंद्र चौक के समीप में स्थित आशीर्वाद सोना ऋण कार्यालय से कस्टमर्स के जमा किए गए सोना गायब, कम हो जाना, सोना के बदले में पीतल रख देना को लेकर लोगों ने बुधवार को बवाल काटा।
बैंक खुलने से कुछ ही समय पहुंचे कस्टमर्स में मेन गेट पर हंगामा करने लगे
बताते चलें कि बुधवार को अगले सुबह जब बैंक खुलने का समय हुआ तो कस्टमर जिनके सोना बैंक में रखकर और ऋण के रूप में कैस लिए हैं मेन गेट पर धरना देना शुरू कर दिए। कस्टमर्स का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक बैंक खोलने नहीं देंगे। शाखा के एरिया मैनेजर और प्रबंधक के लाख समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे।
112 की पुलिस टीम ने मामले को महाराजगंज थाना तक ले गई।
आशीर्वाद सोना ऋण कार्यालय के प्रबंधक एरिया मैनेजर और अन्य कर्मियों , उपभोक्ताओं को लेकर पुलिस थाने में पहुंची। जहां थाने में रीजनल मैनेजर से बात करने के बाद मामला शांत हुआ बैंक द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि एरिया मैनेजर 1 सप्ताह के अंदर आएंगे और बैठक कर मामले का निदान कर लिया जाएगा। मौके पर अर्जुन कुमार सोनी , अरविंद कुमार सोनी, नन्हें बर्मा,मनिष कुमार,इल्लू कुमार,संदीप कुमार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दिखाई दिए।
Comments are closed.