फ़ोटो: विद्यालय में बांस बल्ले से घेरा गया चापाकल।
बिहार न्यूज़ लाइव / अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह (अररिया) भरगामा। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भारती चौपाल टोला कुशमौल में बच्चों को चापाकल का पानी पीने और शौचालय जाने की सख्त मनाही है। चापाकल और शौचालय दोनों ही विद्यालय प्रांगण में है। बताया गया कि गांव के द्वारा चापाकल और शौचालय को बांस बल्ला से घेर दिया गया है। और दोनों के प्रयोग की शख्त मनाही है।
भय के मारे छोटे स्कूली बच्चों की कौन कहे शिक्षक और रसोइया भी इसके प्रयोग से डरती है। व पड़ोस के चापाकल से पानी लेकर एम डी एम बनाती है। वहीं बच्चे भी टोले के चापाकल पर जाकर पानी पीते हैं। इन सबके बीच छात्राओं और विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक,रसोइया को भी शौचालय जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। और बच्चों के सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे चहारदीवारी को भी रोक दिया है। दबंग विद्यालय की जमीन को अपना जमीन बता रहे हैं। विद्यालय प्रधान ताराचंद चौपाल ने बताया कि वास्तविक भू-धारी को कोई आपत्ति नही रही है।
विद्यालय बीते वर्ष 2016 से ही संचालित है। कभी किसी ने आजतक कोई आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने बताया कि विद्यालय के चापाकल एवं शौचालय को घेरने से विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मामले से विभागीय अधिकारियों को भी मौखिक जानकारी दे दी गई है। जल्द ही संबंधित अधिकारियों को इस बाबत आवेदन दिया जाएगा।
Comments are closed.