दारौंदा विधायक ने होण्डा की नयी एक्टीवा स्कूटर्स का शुभारंभ किये ।
•स्कूटर के चाहने वालों के लिए मार्केट की पहली पसंद बनेगी !
बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान होंडा कंपनी ने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का एक स्कूटर मार्केट में उतारा है जो शायद अब तक की पहली ऐसी स्कूटर्स होगी जो फूली रिमोट से कंट्रोलिंग की जा सकती है , बताते चलें कि दरौंदा विधायक रणजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने बुधवार दोपहर सिवान के देव होंडा में पहुंचे जहां एक्टिवा के नाम से रिमोट से कंट्रोलिंग होने वाली स्कूटर का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर देव होण्डा के ऑनर अजय कुमार सिंह तोमर मौजूद रहे।
देव होण्डा के मैनेजर ( मार्केटिंग हेड) मौजूद रहे। होण्डा शोरूम के मैनेजर बंटी कुमार ने बताया कि होण्डा को छोड़कर अब तक किसी कंपनी के द्वारा इस तरह का स्कूटर्स नहीं निकाला गया है जैसे ही बाइक से और रिमोट से 2 मीटर का दूरी होगा स्कूटर्स बंद हो जाएगी, लॉक हो जाएगी, कोई इसे कहीं नहीं ले जा सकता यानी कि कस्टमर गाड़ी लेकर बाजार में जाते थे और दुकान के सामने लगाकर और जाते थे तब तक कोई उनकी स्कूटर की चोरी कर लेता था!
उसी को ध्यान में रखते हुए शायद कंपनी ने फुली ऑटोमेटिक स्कूटर्स को मार्केट में लंच किया है। विजय यादव,नीरज कुमार सिंह,बंटी सिंह,राजीव कुमार,अतूल पाण्डेय,सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि अबतक का सबसे बढ़िया और शानदार स्कूटर मार्केट का आन बान शान होगा।
Comments are closed.