बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: भेल्दी(सारण)।छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर खरीदाहा के समीप एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक डाटा ऑपरेटर की मौत हो गई।मृतक राजेश कुमार राम(35) परसा थाने के सिकटी अंजनी गांव के विद्या दास का पुत्र बताया जाता है।
घटना गुरूवार की अहले सुबह घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार परसा थाने के अंजनी गांव के डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार राम गुरूवार की सुबह छपरा से अपनी बाइक से अपने घर परसा थाने के अंजनी जा रहे थे जैसे ही छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सोनहो टोल टैक्स से आगे खरीदाहा के समीप पहुंचे कि एक अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मार दी।ठोकर मारने के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
मृत डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार राम का शव छपरा सदर अस्पताल से सिकटी अंजनी गांव में पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।अपने पति राजेश का शव देखते ही पत्नी रूबी देबी मूर्छित होकर गिर पड़ी।वह जब भी होश में आती अपने पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगती।पिता विद्या दास मां पूनम कुमारी छोटा भाई प्रियेश कुमार राम का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृत राजेश दो भाईयों में सबसे बड़ा था।मृतक राजेश कुमार राम का ससुराल भेल्दी थाने के जाफरपुर गांव के मनोज कुमार राम के यहां था।इस घटना की सूचना मिलते ही कटसा पंचायत के वार्ड सदस्य संतोष राम,मुखिया गौतम कुमार साह समेत,अन्य लोग मृतक के अंजनी पहुंचकर रोते विलखते परिजनों को ढाढस बढाते हुए सांत्वना दिया।मृतक परसा ब्लॉक में डाटा ऑपरेटर था।
Comments are closed.