बिहार न्यूज़ लाइव/ सिवान डेस्क: हसनपुरा( सीवान )एम एच नगर थाना के तेलकथू में गुरुवार की दो पहर एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक का शव गाँव के बगल लोरही स्थित पॉइन में घुटने भर पानी में औधेमूंह था।
शव को देखने के लिए लोगों की भींड़ उमड़ी पड़ी। स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी। वहीं इसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करने व पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुट गयी है।
शव को मिलने से हर कोई तरह तरह की चर्चाएं कर रहा है। लोगों के अनुसार हत्या कहीं और कर यहां फेंक दिया गया है। वहींपुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.