बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: मैरवा
चैती छठ त्यौहार को लेकर सजी दुकानें और घाट। क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में छठ पूजा के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री बिकने लगी है। दुकानों पर सामान खरीदने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ भी लगने लगी है। हालांकि कार्तिक छठ की बजाय चैती छठ में व्रतियों की संख्या कम होती है। फिर भी पुत्र मंगल की कामना के साथ इस पर्व में धीरे धीरे व्रतियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
नवरात्र एवं. छठ पूजा को लेकर दुकानों पर काफी संख्या मे मिट्टी के बर्तन कलश, घैला, दीया, ढकना, कोसी एवं दौरा, डागरा, छैटा, सूपा, सुपली, चगेली आदि बिक रहा है। मुख्य रूप से कपडे, रेडीमेड एवं फल की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है।
छठ घाटों की साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया है। सोमवार को व्रत के साथ यह पर्व शुरू होगा जो मंगलवार को सुबह सूर्य को अर्घ्य के बाद समाप्त हो जाएगा। इसको लेकर घरों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।
Comments are closed.