*पुष्कर पशु मेला-
*गिर औसर वर्ग की प्रतियोगिता रखने की हुई मांग*
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थराज पुष्कर का पुष्कर पशु मेला में गिर औसर वर्ग की प्रतियोगिता शामिल करने के सम्बन्ध में पशुपालन विभाग के अधिकारियों की मांग की गई है ।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर नवीन परिहार ने बताया कि पशु पालक संघ अजमेर के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों ने पशुपालन विभाग से पुष्कर मेले की प्रतियोगिताओं को विस्तृत रूप देने के सम्बन्ध में मांग की गई है।
पशुपालन संघ के अध्यक्ष नारायण गुर्जर ने मांग की है कि पुष्कर पशु मेले में होने वाली पशु प्रतियोगिताओं में गिर औसर का वर्ग शामिल नहीं है। मेले में गिर औसर वर्ग की प्रतियोगिता आरम्भ की जाए। इससे देशी गौवंश गिर प्रजाति का उचित संवर्धन होगा। साथ ही भैस वंश में भी दुग्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।
उन्होंने मांग की है कि पशु प्रतियोगिताओं में विजेता पशुओं की ईनामी राशि बहुत कम 2100 रूपए है। अन्य राज्यों में होने वाली पशु प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले पशुओं को 51 हजार रूपए तक की ईनामी राशि मिलती है। इसलिए राज्य में पशु मेले में ईनामी राशि प्रथम को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार एवं तृतीय को 21 हजार रूपए तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 11 हजार रूपए का प्रावधान किया जाए।
Comments are closed.