लोकचेतना ने जिलाधिकारी को दिया पत्रक
बिहार न्यूज़ लाईव / सारण डेस्क: वाराणसी| सामाजिक संस्था लोकचेतना के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के के उपाध्याय के नेतृत्व में वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम से मिलकर सावन मास में धर्म नगरी काशी में मांस मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित किए जाने की मांग की|
पदाधिकारियों ने कहा कि सावन महीने में पूरे देश से कावरिया काशी में बाबा काशीविश्वनाथ जी को नंगे पांव चलकर जल चढ़ाने आते हैं, वे जैसे ही काशी में प्रवेश करते हैं उन्हें जगह जगह मिट मुर्गा बिरियानी की दुकानों का दीदार होता है जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं कहा कि दुकानों पर टँगे मिट मुर्गा और होटलों में पक रहे मांस की दुर्गंध से काशी की छबि धूमिल हो रही है|
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र जारी कर कार्यवाही किए जाने के मामले में निर्देश जारी किया है| प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से सर्वश्री निशांत बरनवाल,राहुल अवस्थी, कैलाश सिंह कल्लन, बृजेश श्रीवास्तव, भानु प्रताप राय, बरुण मौर्य आदि लोग शामिल रहे|
Comments are closed.