बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दरियापुर।डेरनी पुलिस के द्वारा तीन दिन पूर्व कोका कोला कंपनी के कर्मी से हुई लूटकांड का उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की गई है।पुलिस के द्वारा लुटेरे के साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल तथा रुपए भी बरामद की गई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा मोबाइल लोकेशन तथा अन्य कई प्रकार से अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले पूर्व में एजेंसी का चालक रहे युवक भेलदी थाना क्षेत्र के रामचक निवासी रजनीश कुमार की गिरफ्तारी की गई।
जिसके बाद पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर कटसा निवासी नीतीश कुमार,अमित कुमार तथा बुलू कुमार,गणेशपट्टी निवासी राहुल कुमार तथा हकमा निवासी नागेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त यामाहा आर वन फाइव तथा स्प्लेंडर बाइक,मोबाइल तथा लूटे गए रुपए में से लगभग 50 हजार रुपए भी बरामद कर ली गई है।विदित हो की गत 19 जून की रात कोका कोला कंपनी के एजेंसी हिंदुस्तान कोका कोला के दो कर्मी मिथलेश कुमार तथा जीवन प्रकाश शीतलपुर से रुपए की वसूली कर भेलड़ी थाना के कतासा स्थित एजेंसी मालिक के यहां लौट रहे थे ।
इसी क्रम में भगवानपुर स्थित चंवर में अपराधियों ने उनसे ढ़ाई लाख रुपए लूट फरार हो गए थे।जिसके बाद मनोज कुमार साह ने अगले दिन प्राथमिकी दर्ज कराई थी।थानाध्यक्ष रिंकी कुमारी ने बताया की सभी गिरफ्तार लुटेरे को जेल भेज दिया गया।शीघ्र ही लूटे गए शेष रुपए भी बरामद कर ली जाएगी।उक्त कांड उद्भेदन में अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भी शामिल थे।
Comments are closed.