* अजमेर ज़िले में होगे 51 करोड़ रूपये के विकास कार्य, मुख्यमंत्री देंगे सौग़ात *
*जिले में होगा विकास कार्यो का शिलान्यास
*जुडे़ंगे समस्त नगरीय निकाय
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अजमेर जिले को 51 करोड़ 20 लाख की राशि के विकास कार्यो का वर्चुअली शनिवार दोपहर 12 बजे शिलान्यास कर सौगात प्रदान की जाएगी।
जिला कलक्टर डॉ० भारती दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्राी बजट घोषणा के सार्वजनिक विभाग के माध्यम से कराए जाने वाले कार्यो का मुख्यमंत्राी गहलोत शनिवार को वीसी के माध्यम से दोपहर 12 बजे शिलान्यास करेंगे। ये कार्य विभिन्न नगरीय निकायों में करवाए जाएंगे। समस्त नगरीय निकायों में इसके कार्यक्रम आयोजित होंगे। यहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।जिला मुख्यालय पर स्थित रीट कार्यालय में नगर निगम अजमेर क्षेत्र के कार्यो के लिए वीसी सेटअप स्थापित किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद ब्यावर का समारोह वीसी कक्ष उपखण्ड कार्यालय ब्यावर एवं नगर पालिका केकड़ी का समारोह मीटिंग कक्ष नगर पालिका केकड़ी में होगा।
उन्होंने बताया कि अन्य नगरीय निकायों के कार्यक्रम स्थल नगर परिषद किशनगढ़ के लिए वीसी कक्ष उपखण्ड कार्यालय किशनगढ़, नगर पालिका पुष्कर के लिए नगर पालिका सभागार पुष्कर, नगर पालिका नसीराबाद के लिए मिटिंग कक्ष उपखण्ड कार्यालय नसीराबाद, नगर पालिका सावर के लिए सामुदायिक भवन सावर तथा नगर पालिका बिजयनगर के लिए वीसी कक्ष नगरपालिका बिजयनगर रहेगा। समस्त नगरीय निकायों के समन्वय के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है ।
उन्होंने बताया कि जिले में 51 करोड़ 20 लाख की राशि की 108 सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। इसकी लम्बाई 80 किलोमीटर से अधिक है। इनमें नगर निगम अजमेर की 865 लाख की 32, नगर परिषद ब्यावर की 10 करोड़ की 19, नगर परिषद किशनगढ़ की 10 करोड़ की 24, नगर पालिका पुष्कर की 600 लाख की 9, नगरपालिका नसीराबाद की 155 लाख की 3, नगरपालिका केकड़ी की 600 लाख की 2, नगरपालिका सावर की 300 लाख की एक तथा नगरपालिका बिजयनगर की 600 लाख की 18 सड़के शामिल है।
Comments are closed.