-भागवत कथा में साध्वी राजेश्वरी किशोरी ने भक्ति ज्ञान और वैराग्य विषय पर विस्तार से चर्चा की
-मानव जीवन को सफल बनाने में भागवत कथा अति आवश्यक-साध्वी राजेश्वरी किशोरी
बिहार न्यूज़ लाइव /असरगंज, मुंगेर राजेश चौधरी की रिर्पोट मुंगेर डेस्क: मुख्य बाजार असरगंज में आयोजित श्री राम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा के नौवें दिन अपने प्रवचन में कथावाचक राष्ट्रीय संत नागा बाबा ने संगीतमय श्री राम कथा में बताया कि इस सत्य सनातन धर्म में तीन का बहुत महत्व है ।जैसे देवों में ब्रह्मा, विष्णु, महेश ताप में दैहिक, दैविक, भौतिक और धर्म में शास्त्र मुखी, गुरु मुखी एवं मन मुखी के बारे में विस्तार से श्रद्धालुओं के बीच चर्चा की। आगे उन्होंने गौतम ऋषि के श्राप से पत्थर बनी पत्नी अहिल्या को श्राप से मुक्त करने की कथा का वर्णन किया। उन्होंने भगवान श्री राम और लक्ष्मण का विश्वामित्र के साथ जनकपुर नगर भ्रमण एवं पुष्प वाटिका में माता सीता का मिलन का बड़े ही मनमोहक रूप से वर्णन किया।
वहीं श्रीमद् भागवत कथा में बिंद्रावन से पधारे कथा वाचक साध्वी राजेश्वरी किशोरी ने भक्ति ज्ञान और वैराग्य विषय पर शौनक ऋषि एवं सूत्र जी की वार्तालाप का वर्णन किया। साध्वी किशोरी जी ने कहा कि भक्ति ज्ञान और वैराग्य को प्राप्त करने के लिए मानव को क्या करना चाहिए तथा मानव की जिंदगी में भगवान कितनी जरूरी है
कथा भागवत कथा भक्तों के लिए क्यों आवश्यक है पर विस्तार से चर्चा की। उनके द्वारा गाए मधुर भजन हमारो धन राधा श्री राधा श्री राधा पर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डब्बू झा, बेबी देवी, संजय पंजियारा ,पूनम देवी, प्रदीप कसेरा, रामेश्वर साह, गुड्डू मोदी, सुरेश डीलर, डॉ मनोज चौधरी, पिंकू पंजियारा, दीपक पंजियारा सहित कई अन्य श्रद्धालुसक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
Comments are closed.