* श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाई, दान-पुण्य किया *
* रविवार को पवित्र पुष्कर सरोवर में किया पूर्णिमा स्नान
बिहार न्यूज लाईव पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में शास्त्रोंत्व पूर्णिमा दो होने से श्रध्दालुओ ने रविवार को पवित्र सरोवर में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई।तीर्थ पुरोहित ने बताया कि ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा में सरोवर में स्नान करने से पितरों को गर्मी से तृप्ति मिलती है। इस दिन श्रद्धालुओं द्वारा जल का दान किया जाता है।
जिससे पितरों को शांति मिलती है और घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। जिसके कारण अधिक संख्या में श्रद्धालु सरोवर में स्नान करने के लिए पुष्कर आते हैं ओर स्नान कर पुण्य कमाते हैं ॥ पवित्र सरोवर में स्नान के पश्चात दान पुण्य करने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा ।
रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्कर सरोवर में स्नान किया।ब्रह्म मुहूर्त में ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पुष्कर सरोवर में स्नान करने के लिए पहुँचे ।
सरोवर में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सरोवर की परिक्रमा भी कि तथा ब्रह्मा मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। इस दौरान पुष्कर में भारी भीड़ नजर आई।
गर्मी की वजह से सरोवर के घाटों पर पालिका द्वारा टेंट की व्यवस्था की जाती थी । लेकिन तेज चिलचिलाती धूप के बावजूद पालिका द्वारा सरोवर किनारे टेंट नही लगाए गए। जिसके चलते हैं आने वाले श्रद्धालुओं को तेज धूप में परेशान होना पड़ा। सरोवर के घाट पर गन्दगी देखीं गई थी ।
वही आवारा जानवरों के चलते घाटों पर श्रद्धालुओं का आवागमन बाधित हो रहा था। पुष्कर के तीर्थ पुरोहितों ने प्रशासन से धार्मिक अवसरों पर पहले की तरह व्यवस्थाएं करने की मांग की है। बताया जाता है कि शनिवार को भी श्रद्धालुओं ने वट सावित्री पूर्णिमा मानीं लोगों ने व्रत किया । इसका उद्यापन कर जोड़े को भोजन कराया । सुहाग के दीर्घायु की कामना की ।
Comments are closed.