* गायत्री परिवार द्वारा भी महाविद्यालय में विश्व योग पर योग किया
बिहार न्यूज़ लाईव / पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के उपखंड में स्थानीय प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को मरूधर केसरी भवन में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डा० अंजू कटारे के अनुसार यह 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।
जो वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग की थीम पर हुआ । बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में पुष्कर के विभिन्न विभागों के अधिकारीयो व कर्मचारियों ने योग किया। ब्लॉक नोडल प्रभारी डॉ कटारे के अनुसार यह समस्त शस्यश्यामला वसुंधरा एक ही है और इस पर रहने वाले लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं,वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म की विचारधारा है जिसका अर्थ यह है कि पूरी दुनिया एक परिवार है ।उपखंड पुष्कर के सभी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग म
लिया ।
पुष्कर के मरुधर केसरी भवन , प्रेम प्रकाश आश्रम , बाल मुकुंद आश्रम के अलावा 7 राजकीय स्कूलों में कुल 825 योगार्थियों की उपस्थिति रही थी । पतंजलि योग संस्थान की प्रिया राजावत ने योग करवाया
डॉ निकिता डाँगी ,कलावती , सुनीता वर्मा , मधुबाला शर्मा ने भी योग के कार्यक्रम में सहयोग करते देखा गया ।
इसी तरह प्रेम प्रकाश आश्रम में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रांत की पुष्कर शाखा के सान्निध्य में योगाभ्यास करवाया गया ।जिसमे काफी संख्या में लोगो ने हिस्सा लेकर जीवन मे योग को अपनाने का संकल्प भी लिया । केंद्र के प्रांत कार्य पद्धति प्रमुख स्वतंत्र शर्मा एवं योग शिक्षिका शीतल भट्ट द्वारा मौजूद स्थानीय महिला -पुरुषों एवं स्कूली छात्राओं को योग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ।
इसके पश्चात शिविर में मौजूद सभी लोगो को शिथलीकरण व्यायाम , सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार , त्रिकोणासन, ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन , शलभासन, प्राणायाम , भस्त्रिका -भ्रामरी प्राणायाम , अनुलोमविलोम सहित योग के अन्य आसन करवाये गए ।
इसी प्रकार गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ सुरेश वैष्णव की अध्यक्षता में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।उपप्राचार्य श्रीमती नीलम वैष्णव ने महाविद्यालय की छात्राओं को योग का महत्व तथा जानकारी प्रदान की साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी शर्मा के साथ महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने योग के विभिन्न आसन श्वास क्रिया, सूर्यनमस्कार,पादहस्त आसन,शवासन,
कपाल भाति क्रिया,पद्मासन किए गये |
Comments are closed.