पियाऊ, रोड निर्माण, नाला उड़ाही सहित कई योजनाओं पर चर्चा कर लगी मुहर
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर अकबरनगर डेस्क: नगर पंचायत अकबरनगर के सभागार कक्ष में स्थाई सशक्त समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर योजनाओं कार्य के लिए मोहर लगा दी गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने किया। इस दौरान बताया गया कि क्षेत्र में गर्मी को देखते हुए तीन प्याऊ का निर्माण किया जाएगा।
वार्ड नंबर दो में एनएच 80 से रसीदपुर गली में नदी तक नाला का निर्माण होगा। रेलवे गुमटी से वार्ड नंबर 7 से वार्ड नंबर 8 तक पुलिया तक नाला मरम्मत एवं नाले का निर्माण होगा। आजाद क्रीड़ा मैदान में चेंजिंग रूम का निर्माण होगा। सभी वार्ड में नाले पर टूटे हुए ढक्कन की मरम्मत होगी। वार्ड संख्या छह में शौचालय के पास पानी पीने हेतु पाँच नल लगाए जाएंगे।
पंचायत भवन के एप्रोच पथ का निर्माण होगा। नगर पंचायत अकबरनगर में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। अरुण चौधरी से रमेश चौधरी घर तक रोड का निर्माण होगा। वार्ड नंबर एक में रोड का निर्माण, पूरे नगर पंचायत में नाले की उड़ाही का कार्य सहित वार्ड नंबर छह में रोड का निर्माण एनएच अस्सी से मानव घर तक किया जाएगा। वही नप अध्यक्ष किरण देवी ने बताया कि विकास से जुड़े सभी वार्डों में अभी जो प्राथमिकता के तौर पर है। वैसे कार्य को लिया गया है।
इस पर बैठक के बाद जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे भी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर जल्द से जल्द क्षेत्र मैं कार्य करा कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस दौरान बैठक में उपाध्यक्ष अनिल कुमार, स्थाई समिति के सदस्य कहांकसा प्रवीण, झगमाया देवी एवं पिंटू कुमार, प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी उपस्थित रहे।
Comments are closed.